छत्तीसगढ़
CM की पहल से अब राज्य पुलिस अकादमी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से जानी जाएगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी का नामकरण कर दिया गया हैं। राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से जानी जाएगी। अब राज्य पुलिस अकादमी का पूरा नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर होगा। राज्यपाल के नाम से गृह विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने इसका आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2021 को अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी का नामकरण देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की थी।