अब राजधानी के मरीन ड्राइव में देना पड़ेगा पार्किंग चार्ज, अमरजीत सिंह छाबड़ा ने किया विरोध
रायपुर। अब तेलीबांधा मरीन ड्राइव में कार और बाइक से घूमने के लिए पहुंचने पर पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। दरअसल दोपहिया वाहन के लिए 12 रुपए और चार पहिया वाहन के लिए 24 रुपए का पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्किंग ठेके को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू हो गया है। साथ ही पार्किंग शुल्क देने का लोगों ने विरोध भी शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने फेसबुक पर लिखा है कि तेलीबांधा तालाब अब यहां भी मनमानी वसूली करने नगर निगम रायपुर ने कमर कस ली है और इसका नाम मरीन ड्राइव क्यों भाई ये तेलीबांधा तालाब है। निगम प्रशासन ने मरीन ड्राइव का बोर्ड लगा दिया, जिसका हर स्तर पर विरोध है और जो पार्किंग शुल्क लिखा गया उसके रेट भी मनमाने हैं। वैसे यह तय तैयारी है, क्योंकि अब यह तेलीबांधा तालाब आम लोगों के घूमने का स्थल नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में अंदर होटल दुकानें चालू होने वाली है, फिर हो सकता वहां अंदर जाने का भी शुल्क यह सरकार वसूले क्योंकि.. #भूपेश है तो भरोसा है।