साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू ने ग्राम देवरी(आरंग)में किया वृक्षारोपण
आरंग। आज रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आरंग जनपद के ग्राम देवरी में नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू के प्रथम आगमन पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 51 छायादार पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर संदीप साहू ने पौधरोपण की महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वृक्षारोपण न केवल शासन का कर्त्तव्य है बल्कि हमारा भी कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक का ये कर्तव्य है कि वृक्षो को ना काटे एवम काटने से भी रोके। अधिकाधिक वृक्षारोपण करें ताकि वनों से हमे ऑक्सिजन के साथ औषधि, फल, वनोपज लाभ, प्राकृतिक सौंदर्य दर्शन मिलता रहे।
इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने कहा कि पेड़ पौधे ऑक्सिजन का प्रमुख स्रोत है ये वर्षा कराने में सहायता करते है वातावरण को संतुलित करते है। यह हमारे लिए वायु प्रदूषण की लड़ाई भी लड़ते है।
संभागीय उपाध्यक्ष एवम जनपद सदस्य गोविंद साहू ने भी पौधे एवम वृक्षो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सामाजिक जनों से अधिक से अधिक पौधारोपण एवम उनके संरक्षण का संकल्प लेने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन साहू, ललित साहू, प्रफुल्ल साहू, सत्यार्थ प्रकाश साहू (सरपंच प्रतिनिधि) दिनेश कुमार ( उप सरपंच) विक्की, नंद कुमार, भुनेश्वर साहू, चम्मन साहू, प्रकाश साहू, लक्ष्मीकांत साहू, मोनू साहू, नारायण साहू, ओमप्रकाश साहू, गोवर्धन साहू, खूबचंद साहू, जितेंद्र महेंद्र,चुलेश, ईश्वरी साहू, बहुर सिंह साहू, रामनारायण साहू, खेलु साहू, मनोज साहू आदि ग्रामवासी एवम समाजिक गण उपस्थित रहे।