छत्तीसगढ़
राजधानी में अब ऑनलाइन सोना खरीदना होगा सस्ता, जाने कितने का मिलेगा फायदा
रायपुर। इस सीरीज के लिए सोने का इश्यू प्राइस 4,807 रुपए प्रति ग्राम होगा। यानी 10 ग्राम की कीमत होगी 48,070 रुपए, लेकिन यदि आपने इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। यानी 10 ग्राम ग्रोल्ड पर आपको 500 रुपए की छूट मिलेगी और ये 47,570 रुपए के भाव पर मिलेगा।
आज एमसीएक्स पर सोने का वायदा 48,000 रुपए के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के दो फायदे होते हैं। पहला तो जैसे जैसे सोने का रेट मार्केट में बढ़ता है, निवेश की वैल्यू भी बढ़ती जाती है और इस पर सालाना 2.5 परसेंट का ब्याज भी मिलता है। यह ब्याज छमाही आधार पर मिलेगा। हालांकि इसे टैक्सपेयर्स के अन्य स्रोत से आय में जोड़ दिया जाता है।