मंत्री डॉ डहरिया नवनिर्मित गुरु घासीदास बाबा मंदिर का किया लोकार्पण एवं गुरु गद्दी पूजा में हुए शामिल
आरंग। आरंग नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 14 में सोमवार को गुरु घासीदास बाबा मंदिर लोकार्पण एवं गुरु गद्दी पूजा जोड़ा जैतस्तम्भ का लोकार्पण किया गया जिसमे नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के साथ नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकार वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद शरद गुप्ता, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू शामिल हुए। इन अतिथियों के आतिथ्य में नव निर्मित बाबा गुरु घासीदास के मंदिर एवं जोड़ा जैतस्तम्भ का लोकार्पण किया गया। अतिथियों के पहुंचने पर नगर वासी पंथी नृत्य से स्वागत करते हुए आतिशबाजी की।
इस दौरान सर्व प्रथम फीता काट कर मंदिर का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात बाबा जी के मंदिर मे पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर उपस्थित मोहल्लेवासी को संबोधित करते हुए डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने ऊंच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। बाबा जी का संदेश आज भी प्रासांगिक है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्ना समाजों को एक माला में पिरोने का कार्य किया। सत्य ही मानव की असली आभूषण है। सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारकर सतगुणी और संतज्ञानी बनने तथा नारी सम्मान एव पशुओं से प्रेम करने की बात कही।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष गणेश बाँधे, उपाध्याक्ष कन्हैया खेलवार सचिव नंदकुमार ढ़ीढ़ी, भंडारी शिव खेलवार, खेमलाल खेलवार, दशरथ पूरेना,कुमार खेलवार, कामता ढ़ीढ़ी, संतोष भरद्वाज टिकेश्वर् गिलहरे, रितेश खेलवार, मुकेश पूरेना, भोला खेलवार, शंकर खेलवार, संतोष ढ़ीढ़ी, राजेश भीमफोर, उपेंद्र खेलवार, सुरेंद्र घृतलहरे, साटीदार पन्ना जांगड़े, नारायण बघेल सुरेश खेलवार, बल्लू भीमफोर,ओंकार पूरेना, रवि ढ़ीढ़ी, घनश्याम खेलवार, अजय सोनवानी सहित सामाजिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु भारद्वाज ने किया ने किया।