शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये ड्रिंक्स
हमारे शरीर में विभिन्न तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए आयरन बेहद जरूरी है। हीमोग्लोबिन के कम होने से एनीमिया जैसी बीमारी हो सकती है, जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है।
मानव शरीर के अलग-अलग अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम हीमोग्लोबिन ही करता है। शरीर के संचालन के लिए यह प्रक्रिया बहुत अहम है, क्योंकि हीमोग्लोबिन फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर इसे खून के जरिए पूरे शरीर के हर भाग तक पहुंचाता है।
अगर हम हीमोग्लोबिन के नॉर्मल लेवल की बात करें तो वयस्क पुरुषों के लिए हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर है 14 से 16 g/dl और महिलाओं के लिए यह 12 से 14 g/dl. होना ज़रूरी है। जब भी हीमोग्लोबिन का स्तर गिरता है, तो यह कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द जैसी समस्याओं को पैदा कर सकता है।
चुकंदर जूस –
चुकंदर का जूस भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए चुकंदर एक वरदान की तरह काम करता है। इसमें मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करने में बेहद मददगार साबित होता है।
बनाने की विधि –
• 4 चुकंदर, 4 गाजर, अदरक एक छोटा टुकड़ा, और 1 नींबू लें।
• सबसे पहले चुकंदर, गाजर और अदरक को धोकर छील लें और बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।
• सभी टुकड़ों को एक साथ मिक्सर में पीसकर जूस बना लें।
• नींबू का रस निचोड़कर पिएं।
पालक और मिंट की जूस –
यह ब्राइट कलर का ड्रिंक आमतौर पर सुबह-सुबह पिया जाता है। पालक में आयरन ,जिंक ,मैग्नीशियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है | इसके अलावा, यह पेय वजन घटाने के लिए भी अच्छा है। नियमित रूप से पालक का जूस पीने से कब्ज खत्म होता है, आंखों की रोशनी बढ़ती है, त्वचा में कांति आती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।
बनाने की विधि-
• ताजी पालक के 7-8 पत्ते, पुदीना पत्तियां 7-8, भुना जीरा पाउडर 1/2 छोटा चम्मच, काला नमक स्वादानुसार।
• सबसे पहले पालक और पुदीना के पत्तों को साफ करके अच्छी तरह से धो लें और उन्हें छोटा-छोटा काट लें।
• अब मिक्सर में थोड़े से पानी के साथ पालक और पुदीना के पत्ते डालें और महीन पीस लें।
• पालक के जूस को एक बाउल में निकाल लें।
• उसमें 2 गिलास पानी, भुना जीरा, काला नमक मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे पिएं।
आलुबुखारा जूस –
आलूबुखारा काफी स्वास्थ्यवर्धक होता है। आप इसे कच्चा खा सकते है या इसका जूस भी पी सकते है। इसमें कई पोषक तत्व, मिनरल और विटामिन होते है। इसमें विटामिन ए और के भरपूर मात्रा में होते है। आलूबुखारा में पौटेशियम भी काफी ज्यादा होता है।
बनाने की विधि-
• आलूबुखारा 7 से 8, पानी – 2 गिलास, चीनी 2 बड़े चम्मच, काला नमक ¼ चम्मच, कालीमिर्च पाउडर ¼ चम्मच।
• आलूबुखारे को अच्छी तरह से धोकर चाकू से काट लें और बीज निकाल दें।
• बलेंडर में आलू बुखारे का गूदा, ½ गिलास पानी, चीनी, काला नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छे से ब्लेंड करें।
• ब्लेंड करने के बाद मोटी छलनी से छान लें। छाने हुए जूस में पानी डाल कर मिक्स करें। ठंडा आलूबुखारा जूस पिएं ।