छत्तीसगढ़

आरंग क्षेत्र के नगर पंचायतों की बदलेगी तस्वीर, विकास कार्यों के लिए मंत्री डॉ.डहरिया ने दिए 10 करोड़ 

आरंग। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री और आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल से बीते ढ़ाई साल में आरंग क्षेत्र की तस्वीर पहले से बहुत बदली हुई नजर आने लगी है। शहर से लेकर गांव तक एक के बाद एक विकास कार्यों की स्वीकृति और कार्यों की पूर्णता से सभी को अनेक सुविधाएं और राहत मिली है। मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित विभिन्न समाजों की आवश्यकताओं को ध्यान रखकर उनके हित में किए जा रहे कार्य से आरंग को एक नई पहचान मिलती जा रही है। मंत्री डॉ. डहरिया के प्रयासों के बाद आरंग विकासखण्ड में नये बने नगर पंचायत समोदा, मंदिर हसौद और चंदखुरी सहित आरंग नगर पालिका परिषद को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। नए नगर पंचायतों में विकासकार्यों के लिए राशि मिलने से इस क्षेत्र का विकास तेजी से हो सकेगा।

मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश भर में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। आरंग विधानसभा रायपुर का महत्वपूर्ण जिला है। यह सौभाग्य है कि प्रदेश में सिर्फ इस क्षेत्र से ही नगर पंचायत समोदा, मंदिर हसौद और चंदखुरी बना है। उन्होंने कहा कि विगत ढाई साल में विभिन्न योजनाओं से अरबों के कार्य स्वीकृत हुए हैं। आने वाले दिनों में विकास कार्यों के साथ आरंग विधानसभा की पहचान बढ़ेगी। नये नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद आरंग को अधोसंरचना विकास कार्य हेतु राशि प्रदान कर कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित कई बड़े कार्य हुए स्वीकृत- 

नगर पालिका परिषद अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकडरी स्कूल निर्माण कार्य,गौरवपथ में ट्रैफिक साइन, स्पीड ब्रेकर, स्पीड सेंसर, रोड फर्नीचर एवं सी.सी.टी.व्हीकैमरा लगाने का कार्य,एन.एच.से रेल्वे स्टेशन तक एल.ई.डी.स्ट्रीट लाइट का कार्य, राजीव गांधी उद्यान से एन.एच.तक विद्युतीकरण(स्ट्रीट पोल तथा लाइट प्रदाय एवं स्थापना), नरसिम्हा पेट्रोल पंप से नाला तक आर.सी.सी.नाला निर्माण कार्य, राजिम तिगड्डा से अकोली रोड तक आर.सी.सी.नाला निर्माण कार्य, अकोली रोड से एन.एच.नाला तक आर.सी.सी.नाला निर्माण कार्य, बैहार चौक से नरसिम्हा पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर पाथवे निर्माण कार्य, बैहार चौक से नरसिम्हा पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर स्थित शासकीय भवनों के बाउण्ड्रीवाल एवं सडक डिवाइडर में सौंदर्यीकरण कार्य, कलई चौक से कलई रोड गार्डन तक विद्युत पोल विस्तार कार्य, कलई रोड गार्डन से न.पा.सीमा तक विद्युत पोल विस्तार कार्य, छ.ग.रा.वि.वि.क.मर्या. के माध्यम से निकाय के विभिन्न स्थानों में पोल विस्तार तथा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य, पानी टैंकर 5000 लीटर ( 4 व्हील ) 02 नग सेक्शन एवं डिलीवरी मोटर सहित कार्यों के लिए कुल 6 करोड़ 90 लाख 18 हजार की राशि स्वीकृत दी गई है। इसी तरह नगर पंचायत समोदा में साहू समाज और सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु अलग-अलग 26.19 हजार, नवीन नगर पंचायत कार्यालय भवन हेतु 49.82 लाख, मिनी स्काई लिफ्ट क्रय कार्य हेतु 14 लाख 30 हजार कुल एक करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

नगर पंचायत चंदखुरी में नवीन नगर पंचायत कार्यालय भवन निर्माण राशि 49 लाख 99 हजार, मोहन्दी रोड से नाला तक सीसी रोड निर्माण 49.93 लाख, मिनी स्काई लिफ्ट क्रय कार्य हेतु 14.30 लाख कुल एक करोड़ 14 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

नगर पंचायत मंदिर हसौद अंतर्गत तहसील कार्यालय से व्यवसायिक परिसर तक सी.सी.रोड मरम्मत कार्य हेतु 7.90 लाख, व्यवसायिक परिसर से जयकारा ट्रेडिग तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य हेतु 28 लाख 26 हजार, व्यवसायिक परिसर से जयकारा ट्रेडिग तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य 15.23 लाख, मेन रोड से बांधे घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 20.35 लाख, मेन रोड से बांधे घर तकआर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य 15.23 लाख, निकाय में विभिन्न स्थान में विद्युत पोल विस्तार एवं ट्रासफार्मर लगाने का कार्य 30 लाख,मिनी स्काई लिफ्ट क्रय 14.30 लाख, मेहर समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख, वर्मा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपए कुल 1 करोड़ 51 लाख 27 हजार की स्वीकृति मंदिर हसौद के लिए स्वीकृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button