छत्तीसगढ़

मोदी निर्मित विपदा महंगाई से देशवासी त्रस्त : डॉ रश्मि

महासमुंद। संपूर्ण देश मे पेट्रोलियम उत्पाद डीजल पेट्रोल सहित दैनिक दिनचर्या में आने वाले सामानों के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि की जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है l सरकार के गलत कुप्रबंधन नीतियों के चलते देश अघोषित आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हुई है पूर्व में वैश्विक महामारी कोरोना में केंद्र की लचर स्वास्थ्य सेवाओ में प्रश्न चिन्ह लगा ही हुआ है और वर्तमान में सरकार की गलत आर्थिक नीतियां व अर्थ व्यवस्था कुप्रबंधन ने महंगाई को देश मे विपदा का रूप दे दिया है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कही l

जिला अध्यक्ष डॉ चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह महंगाई में वृद्धि हुई है पूर्व की मनमोहन सरकार से कही अधिक आज 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए है जिसका पूरा श्रेय केंद्र के सरकार की नीतियों को जाता है केंद्र की नीतियों का ही परिणाम है कि 2 करोड़ लोग 2 महीनों में अपनी नौकरी गवा बैठे है और जो कार्य कर रहे है वो कम वेतन में कार्य करने को मजबूर है 2017 में वित्तीय दर 8.2से घटकर 2020 में 4.8 पर आ गई है l

डा श्रीमति चंद्राकर ने पेट्रोल व डीजल की मंहगाई पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2021 से 1 जुलाई 2021 तक पेट्रोल के दाम में 100 के पार चला गया जो उपरोक्त महीनों में 59% की वृद्धि हुई l पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 7 वर्षो में केंद्र की सरकार ने 25 लाख करोड़ की प्राप्ति हुई उपरोक्त रुपयो में राज्य का हिस्सा शामिल नही है l केंद्र की सरकार की सरकार ने सिर्फ टैक्स बढ़ाकर स्वयं की आमदनी को बढ़ाया और देश वासियों को मंहगाई के दलदल में डूबने को मजबूर किया केंद्र सरकार अगर एक्साइज ड्यूटी में कमी नही करेगी तो महंगाई की महामारी देश वासियों को ले डूबेगी

डॉ श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि मोदी जी अब देश के चंद उद्योगपति के शिकंजे से निकलकर महंगाई से त्रस्त जनमानस के भी मन की बात सुन ले और उनके मन के अनुसार महंगाई को नियंत्रित करने की नीति को अमलीजामा पहनाने का प्रयत्न करें l

 

डॉ रश्मि चंद्राकर

            अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

                    महासमुंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button