छत्तीसगढ़
राजधानी के इस शख्स को मिला स्काई डाइविंग का लाइसेंस, 14 हजार फीट की ऊंचाई से 25 बार लगाई छलांग
रायपुर। राजधानी के रहने वाले एक युवक को रूस में स्काई डाइविंग के लिए ‘ए’ लाइसेंस से नवाजा गया है। युवक ने 14 हजार फीट की ऊंचाई से 25 बार छलांग लगाकर अपना सपना पूरा किया है। दरअसल, रायपुर के रहने वाले 25 साल के इंद्रजीत घोष ने अपना दम रूस में दिखाया।
इंद्रजीत स्काई डाइवर बनने का सपना पिछले कई सालों से बुन रहे थे। आखिरकार उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया। सोवियत रूस के शिलोवो प्रांत में 14 हजार फीट ऊंचाई से 25 बार स्काई डाइविंग करके उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। इसके लिए इंद्रजीत को यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन ने पेशेवर स्काई डाइवर के ‘ए’ लाइसेंस से नवाजा है। ये लाइसेंस हासिल करने वाले इंद्रजीत रायपुर के संभवत: पहले व्यक्ति हैं। वे अब दुनिया में कहीं भी सोलो स्काई डाइविंग कर सकते हैं।