खेतों में सिंचाई के लिये पानी की जरूरत को देखते हुये गंगरेल बांध खोलने की उठी मांग
आरंग। लंबे समय से बारिश ना होने से कृषि कार्य जबरदस्त ढंग से प्रभावित हुआ है तेज धूप से धान के पौधे का बढ़वार तो रुक ही गया है कुम्हलाकर अगर कुछ दिन और इसी तरह गर्मी जारी रहा तो पौधे मारने लगेंगे कई किसान रोपा लगाने से वंचित हो गए हैं धान का फसल पूर्णता पानी पर ही निर्भर रहता है समय पर पानी ना मिलने से फसल को काफी नुकसान होता है वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मांग है कि अति शीघ्र छत्तीसगढ़ के बांधों से सिंचाई हेतु पानी दिया जाए तथा नदी नालों से जितना पानी उठा सके सहज सुलभ ढंग से किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए यह मांग किसान नेता पारसनाथ साहू, गोविंद चंद्राकर, बल्लू,योगेश चंद्राकर ब्लॉक,राम साहू, देवनाथ बंजारे, कुंज लाल साहू, झनक राम, दुष्यंत साहू, अमित चंद्राकर तथा जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने किया है