राजधानी में अब से कुछ देर में भूपेश कैबिनेट की बैठक, मानसून सत्र को लेकर चर्चा
रायपुर। अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर खेतिहर मजदूरों को आर्थिक अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, लेमरू हाथी रिजर्व व यात्री बसों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
कैबिनेट में छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट के प्रस्ताव और संशोधन विधेयकों के प्रारूप को भी मंजूरी दी जाएगी। अनुपूरक बजट करीब ढाई से तीन हजार करोड़ रुपए अनुमानित है। राज्य मंत्रिमंडल में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए अनुदान देने की कार्ययोजना को भी हरी झंडी दी जा सकती है। इसके अलावा पेड़ों की कटाई के लिए नियमों में बदलाव के प्रस्ताव का अनुमोदन संभावित है।