बोरिद के युवा को दी नये अध्यक्ष की जिम्मेदारी, मनीष यादव छात्र क्रान्ति सेना के संयोजक नियुक्त
आरंग। विकासखंड आरंग ग्राम पंचायत रसनी के साहू समाज भवन में रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक आहूत की गई। जिसमें केन्द्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, पिछले पंचायत चुनाव के बाद से आरंग ब्लाक अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर जुगेसर वाले के खिलाफ संगठन उद्देश्य व नियम के विपरित कार्य करने की लगातार शिकायते आ रही थी, कोरोनाकाल से पहले रायपुर के बैस भवन में हुए केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने आरंग ब्लाक अध्यक्ष को पदमुक्त करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से आरंग में नये दबंग अध्यक्ष की तलाश जारी थी।
प्रदेश संयोजक गिरधर साहू की उपस्थिति में आरंग ब्लाक में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जिसमें बोरिद के युवा दबंग छत्तीसगढ़िया दाऊ सौरभ चंद्राकर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई वहीं आरंग ब्लाक छात्र क्रान्ति सेना संयोजक मनीष यादव को बनाया गया। नये अध्यक्ष पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़िया वाद, छत्तीसगढ़ियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शोसल मीडिया व मैदानी लड़ाई लड़ रहे हैं, सरकारी भूमि उद्योगपति को बेचने के खिलाफ आरंग में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पुतला दहन व विरोध में अहम भूमिका निभाई थी। अध्यक्ष ने बताया अगले बैठक में आरंग ब्लाक में संगठन विस्तार किया जाएगा।
बैठक के दौरान केन्द्रीय पदाधिकारी आशीष चंद्रवंशी संयोजक छात्र क्रान्ति सेना, अनिल वर्मा रायपुर ग्रामीण संयोजक, दिनेश मंडल रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष इसके अलावा आरंग के आसपास अमेठी, नारा, कागदेही, रसनी, बोरिद, बोड़रा व आरंग से युवा भारी संख्या में मौजूद थे।