रायपुर। बोरे में लाश भरकर श्मशान घाट में जलाने लाए जाने के मामले में खुलासा हुआ है। आरोपियों ने इस घटना को पारिवारिक विवाद के कारण अंजाम दिया है। आरोपियों ने विवाद के कारण फूफा का गला घोंट कर मार दिया और लाश को जलाने चोरी छुपे श्मशान पहुंच गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को दो लोग कार में राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचे और बोरे में रखे लाश को जलाने की मंशा से अंदर ले गए।
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पार्षद मनोज वर्मा ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत की। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाश बरामद कर लिया गया था। मामले में कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी वेदप्रकाश साहू 34 वर्ष रावाभाठा निवासी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण रावाभाठा बंजारी रायपुर निवासी कमलेश साहू 25 वर्ष की गाला दबाकर हत्या कर दिया।
हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपी अपने एक साथी के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाने मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचा था। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तें में फूफा भतीजा है और मृतक आदतन नशेड़ी था। नशा करने के कारण मृतक आरोपियों से विवाद करता रहता था। इसलिए मंगलवार रात को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और बुधवार को लाश जलाने पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।