राजधानी के निगम में आज सामान्य सभा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर। आज रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक में होने वाली है। इस बैठक में गोलबाजार के 967 व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक निगम ने इससे संबंधी नियम-शर्तें तैयार कर ली हैं। सब कुछ ठीक रहा तो सामान्य सभा में गोलबाजार का मुद्दा हल हो जाएगा।
बताया गया कि सिटी कोतवाली से गांधी मैदान सड़क चौड़ीकरण प्रभावितों के व्यवस्थापन संबंधी प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी। अन्य प्रस्तावों में विवेकानंद विद्यापीठ में निर्मित भवनों के निश्शुल्क नियमितीकरण करना आदि शामिल है। छह नवंबर, 2020 को नगर निगम की अंतिम बार सामान्य सभा की बैठक हुई थी। उसके बाद कोरोना संकट के कारण सामान्य सभा स्थगित कर दी गई थी। शुक्रवार को होने जा रहे सामान्य सभा में शहर विकास के मुद्दे को लेकर नगर सत्ता पर विपक्ष हमला करने की तैयारी में है।
भाजपा का आरोप- कांग्रेस के पास कोई योजना नहीं
पिछले दिनों भाजपा पार्षद दल की बैठक में यह आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस बहुमत वाले रायपुर नगर निगम में विकास से संबंधित एक भी मुद्दा नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि महापौर एजाज ढेबर के पास शहर के विकास को लेकर कोई योजना नहीं है। डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं किए गए। विपक्ष के हमले को भांपकर महापौर ने भी गुरुवार को एमआइसी सदस्यों और कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक कर जवाबी रणनीति बनाई है।