BREAKING : छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, अभी भी फायरिंग जारी, सर्चिंग तेज
सुकमा। नक्सलियों का खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है। इसी क्रम में आज सुबह चिंतागुफा थानाक्षेत्र के पदमगुड़ा में कार्रवाई के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए हैं, जिसमे एक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया हैं वहीँ कई और नक्सलियों के घायल होने की खबर है। इस घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की।
जानकारी के मुताबिक चिंतागुफा थाने व आस-पास के कैंपों से जिला बल के नेतृत्व में सीआरपीएफ 150 व 131 बटालियन, डीआरजी व एसटीएफ के करीब 200 जवान पदमगुडा की तरफ रात में रवाना हुए थे। सुबह गांव के पास जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।
इधर, जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार सुबह नौ बजे तक मुठभेड़ जारी थी, जिसमें दो नक्सली मारे जाने की खबर है, मारे गए एक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया हैं। जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। सर्चिंग करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितने नक्सली मारे गए हैं और कितने घायल हैं। हालांकि अभी भी मुठभेड़ चल रही है।