राजधानी के डीडीनगर और कुकुरबेड़ा के कंटेनमेंट जोन को नगर निगम की टीम ने किया सैनेटाइज
रायपुर। जिला प्रशासन की ओर से घोषित शहर के दो नए कंटेनमेंट जोन में निगम टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। जोन 5 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के अंतर्गत डीडी नगर सेक्टर-1 और जोन 7 के डॉक्टर ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड के कुकरबेड़ा मेडीहेल्थ हॉस्पिटल क्षेत्र में 2 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।
संबधित स्थानों में कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश व रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देशानुसार दोनों जोन की स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष अभियान चला रही है।
जोन कमिश्नर चंदन शर्मा और महेंद्र पाठक के नेतृत्व व जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, बारोन बंजारे सहित जोन 5 के जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू की उपस्थिति में सैनेटाइजर स्प्रे करवाया गया। चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करवाया गया। जोन कमिश्नरों ने कहा है कि यह अभियान रायपुर जिला प्रशासन के आदेश के पालन में संबंधित कंटेनमेंट जोनों में आगामी आदेश तक जारी रहेगा।