छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज भी बंद रहेगा टीकाकरण
बिलासपुर। जिले में कोरोना के टीके की कमी के कारण क्षमता के अनुरूप टीकाकरण नहीं लग पा रहा है। टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण बुधवार लगातार तीसरे दिन टीकाकरण नहीं हो सकेगा। इससे पहले रविवार को जिले के सिर्फ सिम्स स्थित केंद्र में टीका लगाया गया था। जहां सिर्फ 400 को टीका लग पाया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि टीका का स्टाक खत्म हो जाने की वजह से सोमवार को जिले में लोगों को टीका नहीं लगाया जा सकेगा।
साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि सोमवार की शाम तक टीका की नई खेप भेजी जा सकती है। लेकिन टीका के नहीं पहुंचने से टीकाकरण को बंद करना पड़ा। मंगलवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मनोज सैमुअल ने जानकारी दी कि रायपुर संपर्क किया गया था। लेकिन वहां से जानकारी दी गई कि दिल्ली से टीका भेजने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अब टीका कब आएगा, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। आने वाले एक से दो दिनों तक वैक्सीन आने की कोई भी संभावना नहीं है।
कोवैक्सीन का इंतजार
बीते एक महीने के भीतर कोवैक्सीन की सिर्फ 2100 डोज जिले को मिली है। जबकि इससे पहले जून माह में इसकी 20 हजार डोज मिली थी। उस दौरान कोवैक्सीन लगाने वाले लोगों की दूसरी डोज का समय आ गया है। वहीं कोविशील्ड की दूसरे डोज के इंतजार में जिले के 60 हजार लोग हैं। हालांकि मौजूदा स्थिति में कोविशील्ड वालों को इतनी दिक्कत नहीं हो रही है।
निजी अस्पतालों में बढ़ रही भीड़
लगातार टीके की कमी बनी हुई है। ऐसे में ज्यादातर लोग निश्शुल्क टीका का लाभ नहीं ले सक रहे हैं। जस्र्रतमंदों को चयनित निजी अस्पताल जाकर टीका लगवाना पड़ रहा है। इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में निजी अस्पतालों में टीका लगवाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है।