गरियाबंद में विधायक ने आदिवासी भवन का किया भूमिपूजन, समुदाय ने जताया आभार
गरियाबंद। विधायक अमितेश शुक्ल मालगांव के समीप को कोदोबतर में आदिवासी समाज की मांग पर 2 माह पूर्व ही दरीपारा कोचबाय में 6 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की घोषणा की थी। इसे लेकर बुधवार को अमितेष शुक्ला दरीपारा कोचबाय पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी समाज के भवन का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के मध्य आदिवासी समाज ने एक किचन सेट की भी मांग की, जिसे शुक्ला ने मौके पर ही डेढ़ लाख रुपए किचन सेट के लिए स्वीकृत किया।
विधायक शुक्ल ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। वे जब भी मुझे याद करेंगे वे मुझे अपने बीच पाएंगे। कार्यक्रम में राधेश्याम ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हफीज खान, रामजी ध्रुव, सेवक राम, नरोत्तम ठाकुर, राम सिंह, गुलशन ठाकुर, मोहन ठाकुर, ओम राठौर, सनी मेमन, हरीश ठक्कर, वीरू यादव, नादिर कुरैशी, मो. सफीक खान, वीरेंद्र सेन, राजेश साहू, बाबा सोनी, मुकेश रामटेके, सौरभ ठाकुर, नंदू गोस्वामी, छगन यादव, देवा मरकाम, रंजीत साहनी, प्रतिभा पाटिल, विमला साहू, नीतू देवदास, सरोजिनी रात्रे, दिलेश्वर देवांगन, टीकम तारक, लखन निषाद, अमन खान, गुंजू निषाद, गोवर्धन निषाद, वीरू ध्रुव, मोनू ध्रुव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। वहीं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष युगल किशोर पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।