पर्याप्त वर्षा नहीं होने पर जलाशय से पानी छोड़ने sdm को सौंपा ज्ञापन
आरंग। विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहार में ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल पं क्र. 77125 के द्वारा विनायक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आरंग को फसलों को क्षति से बचाने हेतु किसान हित में गंगरेल बांध (शिव शंकर) जलाशय धमतरी का पानी सिंचाई हेतु नहरों में छोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञात हो कि आरंग विकासखंड के क्षेत्रों में शत-प्रतिशत धान का फसल लगा हुआ है जो कि अभी लगभग 45 दिन का हो गया है धान बुआई के बाद से अब तक पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं होने से फसलों में खाद आदि का छिड़काव नहीं हो रहा है जिससे उसका विकास बाधित हो रहा है पौधे कमजोर हो रहे हैं साथ ही खरपतवार अधिक उग रहें हैं बिना जल के न तो निंदाई चल पा रही है और नहीं खरपतवार नाशक का प्रयोग हो पा रहा हैं जिससे फसलों के उत्पादन में कमी का खतरा बना है
उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय रविंद्र चौबे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को माननीय अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा के माध्यम से संगठन ने पत्र लिखा गया है
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के पदाधिकारी संचालक शब्द शरण साहू अध्यक्ष चंद्र विजय साहू उपाध्यक्ष हेमंत कंसारी सचिव गोपी राम यादव सदस्यगण हेमंत साहू किशन लाल साहू भूपेंद्र साहू अवध राम साहू अश्वनी साहू शेखर साहू खम्हण लाल साहू बलराम साहू ओमसुंदर साहू नरेंद्र यादव मिथलेश साहू देवेंद्र साहू कोमल साहू रुस्तम बंजारे टिकेश्वर साहू लोकेश यादव निरंजन लोधी रोहित दीवार रवि साहू यशवंत साहू धीरज साहू टेकराम साहू संजय साहू विकास मानिकपुरी पुरुषोत्तम यादव अखिलेश साहू पुरुषोत्तम साहू गजेंद्र साहू वासुदेव साहू पुरन यादव रघुवर ध्रुव संतोष दीवाना धनीराम साहू हरख लाल साहू हिमांशु साहू गोपीचंद साहू पवन यादव कामता मानिकपुरी उपस्थित रहे