ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप द्वारा सुर सम्राट मो रफ़ी को स्वरांजली दिया गया
रायपुर। सुर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई को राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन द्वारा दिया गया ।
शीर्षक, तुम मुझे युं भुना न पाओगे,
अगर महान गायक मों रफी साहब जी को पुण्य तिथि पर कराओके के माध्यम से रफी साहब जी को याद किया ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ओल्ड लिसनर्स ग्रुप आँफ छत्तीसगढ़ जोन के ओर से आयोजन।
मोहन टेलर कटोरा तालाब रायपुर, छत्तीसगढ़
1 गीत मोहनलाल देवांगन ,तुम मुझे युं भुना न पाओगे 2 राजू नायक, ए रेशमी जुल्फे सरबती आंखें, 3 योगेश चाण्डक, एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों ,4 ललित साहु और प्रेरणा हरपाल, जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, 5 रतन जैन, तेरी प्यारी प्यारी सुरत, 6 गोपाल प्रसाद देवांगन, फुलो का रानी बहारो का मलिका, 7 राघवेंद्र मिश्रा, तु कहां ए बता ईस नसीली रात में।
जिसमें कलाकारों ने रफ़ी साहब को स्वरांजली दिया गया । इस अवसर पर लिस्नर्स ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल देवांगन के साथ ही रायपुर के रेडियो श्रोता व गायक कलाकार योगेश चांडक, रतन जैन, ललित साहू, सुश्री प्रेरणा हरपाल, गोपाल प्रसाद देवांगन, राघवेंद्र मिश्रा, दीपक पोपट व लक्ष्मी छत्री उपस्थित थे ।
मोहनलाल देवांगन ,प्रदेशाध्यक्ष, ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन ,कटोरा तालाब रायपुर छत्तीसगढ़