आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस
आऱंग। विश्व स्तनपान दिवस जागरूकता सप्ताह के रूप में ग्राम अकोली कला (भाऊ) के आंगनबाड़ी केंद्र 1-2 मे मनाया गया ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परमिला साहू ने मां और बच्चे को होने वाले स्वास्थ लाभ के जानकारी देते हुए बताया कि मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, शिशु के जन्म के एक घंटे बाद स्तनपान करे शिशु को 6 महीने की उम्र तक सिर्फ मां का दूध पिलाए शिशु को मां का दूध दो साल तक पिलाते रहे बोतल से दूध बिल्कुल न पिलाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ननीता तिवारी ने कहा कि कि मां का दूध शिशु पिलाने से शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर होगा मां का दूध शिशु को संक्रमण से बचाता है मां का दूध में एंट्रीबाडीज होते हैं जिसमें शिशु में रोग -प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती हैं मां का दूध शिशु के लिए सबसे अच्छा दुध है इससे संपूर्ण पोषण मिलता है। उक्त अवसर पर देवनाथ साहू,सरस्वती साहू, सावित्री दुबे, मीना कोशले, रोहणी साहू,, गंगा साहू, शकुन यादव, सोनिया यादव,लोकिन साहू, आरती साहू, भुनेश्वरी साहू, उपस्थित रहे।