गुखेरा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
आरंग। शासकीय प्राथमिक शाला एवम पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा में सरपंच कन्हैया भतपहरी के मुख्य आतिथ्य उपसरपंच रेखराज देवांगन की अध्यक्षता एवम विशिष्ट अथिति संकुल समन्वयक हरीश दीवान के आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया। इस अवसर पर अतिथियो के द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण कर तथा मिठाई खिलाकर कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि कन्हैया भतपहरी द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नियमित शाला में उपस्थित होने तथा मन लगाकर पढ़ाई की अपील की और कार्यक्रम में संकुल समन्वयक हरीश दीवान संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। शालेय प्रतिवेदन में प्रधानपाठक रामनारायण कन्नौजे ने शाला में उपलब्ध सुविधाओं को बताते हुए पूर्व माध्यमिक शाला में 1 शिक्षकीय की होने की जानकारी देते हुए अविलम्ब शिक्षक की नियुक्ति करने की आवश्यकता बताया। शाला में आज की स्थिति में दर्ज संख्या कक्षा 1 से 8वी तक दर्ज संख्या में वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर उपसरपंच रेखराज देवांगन ने भी बच्चों को संबोधित किया।कार्यकम का संचालन रामनारायण कन्नोजे आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक कृष्णा कुमार साहू द्वारा किया गया। इस अवसर सरपंच कन्हैया भतपहरी,उपसरपंच रेखराज देवांगन, समन्यक हरीश दीवान दयालु सोनवानी,कुशाल देवांगन,संतोस देवांगन,पुरुषोत्तम सोनवानी,विनोद रात्रे, शिक्षक द्वय रामनारायण कन्नौजे प्रभारी प्राथमिक विभाग,कृष्णकांत साहू प्रभारी मिडिल स्कूल,नोहर यादव फागेन्द्र कुमार लोधी श्री मती नीता कन्नौजे सहायक शिक्षक एल बी, रसोइया डिगेश्वरी यादव,बिसाहिन निषाद,,सीमा यादव चमेली बाई, मिडिल विभाग केसरी बाई यादव, विद्यार्थी एवम पालक उपस्थित थे।