आरंग। शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू अध्यक्षता, सरपंच उषा देवी साहू विशिष्ट अतिथि बीआर साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, दिनेश चंद्राकर उपसरपंच, लीला राम साहू एवं पंचो के आतिथ्य में नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर पुस्तक प्रदान किया गया, तत्पश्चात श्रीमती केसरी मोहन साहू के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करने संक्रमण के दुष्प्रभाव और बचाव करने के तरीके को अपनाते हुए बच्चों को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देते हुए पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही।
बी.आर. साहू सेवानिवृत शिक्षक ने बच्चो को अनिवार्य रूप से मास्क लगा कर स्कूल आने और दूरी बना कर बैठने एवं कोरोना के कारण पढ़ाई पिछले 2 साल से बहुत पिछड़ गया है, मन लगा कर पढ़ाई करने और पालकों को भी बच्चों के पढ़ाई के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही, बहुत दिनों बाद स्कूल खुलने के कारण बच्चों में भारी उत्साह एवं उत्सुक नजर आए।
इस अवसर पर टी आर पाल प्रधान पाठक, नेमीचंद साहू , विष्णु साहू, खुमान लाल साहू, जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवती साहू ,पूर्णिमा ,जलेश्वरी, हेमलता, सुरतिया गायत्री ,बृजबाई, झरना मनसा राम एवम पालक गण उपस्थित थे।