कवर्धा। देशी शराब भट्टी में आधा पानी और आधा शराब मिलाकर बेचने वालों के खिलाफ शिकायत करने वाले सेल्समैन कर्मचारी को शिकायत करना भारी पड़ गया। जिला आबकारी अधिकारी ने शिकायत करने वाले कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है साथ ही उसकी तनख्वाह रोक दी गई है। इस मामले में पीड़ित सेल्समैन ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है।
बीते दिनों बोड़ला देशी शराब भट्टी में देशी शराब बोतल में आधा शराब और आधा पानी मिलाकर बेचने की शिकायत सेल्समैन ने जिला के अधिकारी से मौखिक रूप से शिकायत की थी। जिसकी शिकायत करने के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
कवर्धा जिला में शराब की काला कारोबारी को लेकर पहले भी कई तरह की शिकायत सामने आई है जिला आबकारी अधिकारी के संज्ञान में लाने के बाद भी कई जगह लगातार शराब की अवैध बिक्री जारी है। इस दौरान देशी शराब भट्टी में चल रही गोरखधंधा की शिकायत करने वाले कर्मचारी को आबकारी अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया। साथ ही तनख्वाह रोक दिया है। मामले की शिकायत कर्मचारी ने जिला कलेक्टर से की है अब देखना यह होगा कि इस मामले में आबकारी अधिकारी जल्द ही निर्णय कब लेंगे।