मुंगेली । छत्तीसगढ़ में होली और हरेली के पर्व में मांस मदिरा की जमकर बिक्री होती है।
इस दौरान लोग नशे की हालत में खून की होली खेलने से भी नही चूकते ऐसी ही घटना मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत लौहाराकापा गांव में घटित हुई है जहाँ हरेली पर्व मनाने के लिए गांव के दो युवक छोटू और बिकउ देर रात पिता-पुत्र पोल्ट्री फॉर्म का संचालन कर रहे रामप्रसाद पटेल व पुत्र पंकज पटेल के पास पहुँचते है..और हरेली तिहार मनाने के लिए मुर्गा खरीदने की मांग करते है..पोल्ट्री फार्म संचालक रामप्रसाद के द्वारा देर होने का हवाला देते हुए मुर्गा देने से मना कर दिया जाता है।
जिसको लेकर दोनो युवकों ने पोल्ट्री फ़ॉर्म संचालक से विवाद करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लाठी डंडे की बरसात कर दी..इस बीच बीच बचाव करने पहुँचे पंकज पटेल पर आरोपियों ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया ..जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह चंद्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर जरहागांव पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मुख्य आरोपी छोटू और बिकऊ के अलावा एक अन्य आरोपी को साक्ष्य छिपाने के जुर्म में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बहरहाल मामले की विवेचना जारी है।