विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जरौद मे मनाया गया हरेली पर्व
आरंग। छ.ग के पहिली तिहार हरेली के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत जरौद (उमरिया) में ग्राम गौठान समिति ,ग्राम पंचायत व ग्रामीण जनों द्वारा गौठान में गौमाता को तिलक लगाकर, गेंहू की लोई खिलाकर, कृषि औजारों का पूजा पाठ कर हर्षोल्लास के साथ हरेली पर्व मनाया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें खो-खो , कब्बडी , कुर्सी दौड़ आदि खेलों में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ उत्साह के साथ भाग लिया गया ।
इस अवसर पर एकता महिला स्वसहायता समूह द्वारा संध्या कालीन मानस पाठ मधुरा मानस मंडली बैहार (आरंग)के द्वारा ग्रामीणों को संगीत मय भक्तिरसपान करने को मिला ।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रमनीत डहरिया ,गौठान अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ ध्रुव , उपसरपंच विजय साहू , सरपंच प्रतिनिधि सालिकराम डहरिया , पंचगण दशोदा धीवर, रीतू धीवर ,पूर्णिमा धीवर, मीना वर्मा , नीलम साहू व गणमान्य नागरिक शत्रुहन साहू ,नेतराम बैस, संतोष साहू , कलीराम साहू , भुवन लाल वर्मा , पदुमलाल वर्मा, उमराव ध्रुव एवं सचिव , रोजगार सहायक , कृषि विकास अधिकारी एवं एकता स्वसहायता समूह के सदस्य हुलसी साहू , सीता साहू ,निर्मला साहू तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।