छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू, मूर्तिकार दे रहे विघ्नहर्ता की छोटी प्रतिमाओं को आकार
राजिम। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही 11 दिनों के लिए गणेश पूजा आरंभ हो जाएगी। इसकी तैयारी में मूर्तिकार अभी से लग गए हैं। बिना आर्डर के ही मूर्तियों को आकार दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चार फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बिठाने पर जिला प्रशासन ने मनाही कर दी है।
पहले अलग-अलग समिति बनाकर श्रद्धालुगण बड़ी बड़ी प्रतिमा स्थापित करते थे लेकिन अब सार्वजनिक गणेश उत्सव लगभग कोरोना के नाम से बंद सा हो गया है। अधिकतर छोटी प्रतिमाएं ही घरों में विराजित की जाती है। मूर्तिकार लोकेश चक्रधारी ने बताया कि वह 500 गणेश की छोटी प्रतिमा बनाएंगे। अभी उन्होंने 80 प्रतिमाओं को आकार दे दिया है।
इनके अलावा अनिल पटेल, गौतम पटेल, उपुल पटेल, ललित चक्रधारी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह 300 से लेकर 1000 मूल्य वर्ग तक लागत मूल्य के अनुसार मूर्तियों को विक्रय करेंगे।