एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

बसपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो को गिफ्ट में मिला 23 लाख की इलेक्ट्रिक कार

रायपुर। करीब 2 साल पहले सहदेव ने ये गाना गाया था जिसे उनके शिक्षक ने रिकॉर्ड किया था. धीरे-धीरे ये गाना इतना हिट हो गया कि सभी के जुबान पर बस यही गाना है.

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक गाना काफी सुनने को मिल रहा है. ये कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड सॉन्ग नहीं बल्कि बसपन का प्यार है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं सुकमा के सहदेव की जिन्होंने इस गाने की बदौलत इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था और रातोंरात सेंसेशन बन गए थे. ऐसे में अब MG के शो रूम के मालिक ने खुश होकर उन्हें 23 लाख रुपए की MG हेक्टर SUV गिफ्ट में दी है. गिफ्ट में मिली कार इलेक्ट्रिक कार है.

बसपन के प्यार गाने को अब इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसके ऊपर मीम्स से लेकर कई सारे रील्स भी बन रहे हैं. कई सिलेब्रिटीज ने सहदेव के गाए गाने पर वीडियो और रील्स बनाए. रैपर और सिंगर बादशाह तो सहदेव दिरदो के साथ ‘बसपन का प्यार’  गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. यह गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा. गाने में आस्था गिल भी हैं.

बता दें कि, सहदेव के पिता किसान हैं, उनके घर में मोबाइल, टीवी, कुछ भी नहीं है. दूसरे के मोबाइल से गाना सुनकर उन्होंने इस गाने को अपने स्कूल में गाया था. जो आज उनके लिए एक बड़ा तोफहा बनकर वापस लौटा है. जिंदगी बदलने में देर नहीं लगती, जिंदगी को जीने की जरूरत है. हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान सहदेव ने कहा था कि वो बड़े होकर एक सिंगर बनना चाहते हैं

गाड़ी के फीचर्स- 

MG ZS EV फेसलिफ्ट मॉडल में 44.5kWh हाई टेक बैटर पैक दिया गया है जो आपको 419 किमी की रेंज देता है. नया बैटरी पैक कार को 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर मात्र 8.5 सेकेंड्स में लेकर चला जाता है. इस दौरान आपको 143PS का पॉवर मिलता है तो वहीं 350Nm की टॉर्क. फेसलिफ्ट मॉडल को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस काफी जबरदस्त है और ये 177mm है. गाड़ी 400 किमी की रेंज देती है.

इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें 8 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल पेन पैनोरामिक सनरूफ, लेथर सीट्स, सिक्स वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हीटेड और पावर फोल्डेबल ORVM, रेन सेंसिंग वाइपर्स और i- Smart ईवी 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button