राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की घटना के बाद कांग्रेसजनों ने पुतला दहन कर जताया विरोध
धमतरी। राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समाने काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। कृष्णकुमार मरकाम ने सदन में महिला सांसदों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना पुतला दहन में अरूण चौधरी उदित नारायण साहू, कुलेश्वर देवांगन,गौतम वाधवानी,आशीष जैन,विशु देवांगन,संजू साहू,ऋषभ ठाकुर,आकाश देवांगन, शुभम साहू,अवैश कुरैशी, हर्ष चेलक,सूर्यकांत साहू,कोमल साहू,सोहिल साहू, लोकेश पटेल,तरुण रॉय, सूर्यप्रभा चेटियार, कनक शाह ब्लाक अध्यक्ष , वीणा देवांगन, शास्त्री सोनवानी ,अंशु सोनी,देवी सोनवानी,गणेश्वरी कामड़े सहिज युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।