उमरिया में विभिन्न विकास कार्यों का जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
आरंग। केबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार के निर्देशानुसार आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में सीसी रोड, नाली निर्माण, भवन निर्माण, के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की।
ग्राम पंचायत उमरिया के ग्रामीणों के मांग पर मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने तत्काल ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत योजना तहत स्वीकृति दिलाई । कई सालों से उमरिया ग्राम पंचायत के भाटापारा मुहल्ले में कच्चे रास्ते मे कीचड़ में चलना पड़ता था । नाली नही होने की वजह से बारिश के पानी घरों में भर जाता था ।
मंत्री डॉ शिव शिव कुमार डहरिया ने ग्रामीणों की मांग पर मुहर लगाते हुए। 800 मीटर सी सी रोड, नाली निर्माण और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए लगभग 40 लाख की विभागीय स्वीकृति दी।उक्त निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग के हाथों किया गया ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया किसान पुत्र है गांव, गरीब किसान मजदुरो के लिए लगातार उत्थान के लिए लगातार योजना के माध्यम से आम जनता को लाभ दिला रहे है किसानों को धान की दूसरी क़िस्त ,भूमिहीन मजदूरों के लिए साल में 6000 रु सीधे खाते में दिया जायेगा । छग प्रदेश में पहली बार गोबर से खाद बनाकर करोड़ो रु का आर्थिक लाभ बहनी समूह को कार्य दिया ।
वही उक्त भूमिपूजन कार्य क्रम में जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे ,जनपद सदस्य- ह्रदय जांगड़े , सोसायटी अध्यक्ष कैलाश साहू ,सरपंच राजकुमार हिरवानी , रवि मानिकपुरी , उपसरपंच पार्वती भारती,पंच ओमप्रकाश निसाद ,बुधयारिन यादव ,संगीता रात्रे, कैलाश बन्दे ,कुसुम बारले ,रोहणी पुरैना, कुमारी सोनबेर, सुमित्रा रात्रे, सन्तोष यादव, पार्वती कूर्रे ,सुफली यादव, लवकुमार जोगी समेत बड़ी तादात में ग्रामीण मौजूद थे।