छत्तीसगढ़
मौसम विभाग : थोड़ी देर की बारिश में रायपुर की सड़कों पर भरा पानी, तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं
रायपुर। प्रदेशभर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। राजधानी में थोड़ी देर की बारिश में कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, भिवानी, देल्ही, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर पूर्वी असम तक स्थित है।
प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी हवाएं प्रबल होने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।