राहुल के साथ भूपेश बधेल और टीएस बाबा की बैठक संपन्न, RG सोनिया से करेंगे मुलाक़ात… शाम को प्रेस कांफ्रेंस भी
रायपुर। दिल्ली में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ तीन घंटे तक बैठक की। इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने गए हैं। राहुल गांधी शाम 5 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि राज्य में चल रही योजना को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। जबकि टीएस सिंहदेव कृषि कार्यों के साथ ही कम वर्षा को लेकर गांधी से चर्चा हुई है। वहीं इस बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ़ कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
बैठक के बाद सामने आए बयानों के बाद यह समझ आता है कि राहुल गांधी टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने में कामयाब हो गए हैं। हालाँकि किन शर्तों पर मन-मुटाव दूर हुआ है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है।