फिल्म अभिनेता सोनू सूद बने ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के ब्रांड ऐम्बेस्डर बनाये गये हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज, 27 अगस्त को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। दिल्ली सरकार की पहल ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के जरिए स्कूल स्टूडेंट्स को उनके कैरियर को लेकर गाइडेंस दी जाएगी।
इस पहल के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा, “आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक साथ कर सकते हैं और हम करेंगे।”
अभियान के बारे में दिल्ली सीएम ने कहा, “सरकारी स्कूलों पढ़ रहे बच्चे बहुत गरीब परिवारों से आते हैं। इन बच्चों के परिवार में सही उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन देने वाले लोग बहुत कम होते हैं। ऐसे में हम देश के पढ़े-लिखे लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप आगे आइए और सरकारी स्कूल के एक, दो, तीन या जितने भी बच्चे आप ले सकते हैं, उनके मेंटॉर बनिए। उनका फोन पर मार्गदर्शन करिए। बच्चे भी फोन करके पूछते रहेंगे। साथ ही, तनाव की स्थिति में भी उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं।”
सितंबर के मध्य तक होगा लांच
अभियान के बारे में दिल्ली सीएम ने कहा, “‘देश के मेंटॉर’ प्रोग्राम अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। यह पायलट प्रोजेक्ट बहुत सफल रहा। जितने भी मेंटॉर इस अभियान से जुड़े उनके भी अनुभव बहुत अच्छे थे और बच्चों को भी अच्छा अनुभव मिला। अब कुछ दिनों के बाद इसे सिंतबर के मध्य तक लांच किया जाएगा।