छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक लाख 20 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को मिलेगा सूखा राशन
कोरबा। जिले के स्कूली बच्चों को कोविड काल में स्कूल बंद रहने की अवधि का सूखा राशन प्रदान किया जाएगा। मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत स्कूलों के बंद रहने की अवधि 16 जून से 31 जुलाई तक में बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में 38 दिनों का सूखा राशन वितरित किया जाएगा।
सूखा राशन का वितरण सुविधानुसार स्कूल में अथवा घर-घर पहुंचाकर दिया जाएगा। इस योजना से जिले के कुल एक लाख 20 हजार 110 स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे। इसमें एक हजार 496 प्राथमिक शालाओं के 74 हजार 701 और 525 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 45 हजार 409 बच्चे शामिल हैं।