छत्तीसगढ़ में खंड वर्षा ने सुखा दी नमी, खेतों में खाद नहीं डाल पा रहे किसाना
रायपुर। प्रदेश के सभी संभाग में खंड वर्षा होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। कम बारिश होने के कारण मजबूर किसान खाद, कीटनाशक का छिड़काव कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। वहीं खेतों में खरपतवार उग आए हैं। ऐसे में इन खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसान दवाई का छिड़काव भी नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर आरंग अंचल में कई किसान अभी पानी के इंतजार में धान रोपाई का कार्य नहीं कर पाए हैं।
इतना ही नहीं, रायपुर जिले में इस साल 90 फीसद बोआई का कार्य हो चुका है, जहां पानी के अभाव में किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। बता दें कि शासन से किसानों ने बार-बार ज्ञापन सौंपकर बांधों से खेतों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की है। आखिरकार शासन ने बांधों से पानी छोड़ने आदेश दे दिया, लेकिन खेतों की प्यास बूझ नहीं पा रहे हैं। बताया जाता है कि किसान नहर में जगह-जगह लकड़ी लगाकर पानी रोकने को मजबूर हैं। ऐसे में कई किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है।
क्या कहता हैं किसान
पानी के अभाव में खाद भी बेअसर जमीन के ऊपर पड़ा हुआ है। पानी के अभाव के कारण फसलों की स्थिति 95 फीसद खत्म हो चुका है। कम वर्षा के कारण खरपतवार की अधिकता है। पूरी तरह से खेती-बाड़ी का कार्य रुक गया है।
– परसनाथ साहू, किसान, ग्राम भिलाई, आरंग
कर्मचारी का मोबाइल लूटकर लिया था नंबर
रोपाई कार्य भी नहीं हो सका
खेतों में पानी नहीं होने के कारण खाद, कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र में कई जगह पानी के अभाव में रोपाई कार्य भी नहीं हो सका है। नहर से सिंचाई के लिए छोड़ा गया पानी खेतों की प्यास नहीं बुझा रहा है।
– गजेंद्र सिंह कोसले, किसान, ग्राम सोनपरी, (फोटो)
सभी जिलों वर्षा का आंकड़ा- एक जून 2021 से 26 अगस्त 2021 तक (मिमी)
रायपुर 584.9
बालोद 495.08
बलौदाबाजार 704.2
बलरामपुर 775.4
बस्तर 735.5
बेमेतरा 833.8
बीजापुर 810.9
बिलासपुर 847.5
दंतेवाड़ा 782.9
धमतरी 611.9
दुर्ग 677.8
गरियाबंद 648.5
जांजगीर-चांपा 801.9
जशपुर 768.3
कबीरधाम 681.7
कांकेर 636.1
कोंडागांव 744.5
कोरबा 1024.7
कोरिया 811.05
महासमुंद 585.5
मुंगेली 721.4
नारायणपुर 829.3
रायगढ़ 651.5
राजनांदगांव 568.9
सुकमा 1229.7
सूरजपुर 960.1
सरगुजा 669.1
जैविक खाद
76 फीसद वर्मी खाद का उठाव समितियों ने किया कुल गोठानों में तैयार कुल खाद की तुलना में
7.38 लाख क्विंटल वर्मी खाद तैयार किया प्रदेश के गोठानों में
5.64 लाख क्विंटल वर्मी खाद का उठाव किसानों ने सहकारी समितियों से किया46 फीसद सुपर कंपोस्ट खाद का उठाव समितियों द्वारा गोठानों में तैयार कुल खाद की तुलना में
3.17 लाख क्विंटल सुपर कंपोस्ट खाद का तैयार किया गया प्रदेश के गोठानों में
1.32 लाख क्विंटल सुपर कंपोस्ट खाद का उठाव समितियों से किसानों ने किया
रासायनिक खाद
रायपुर जिला
67 हजार मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य
82 फीसद वितरण खाद का वितरण कुल भंडारित खाद की तुलना में
रासायनिक खाद
प्रदेश में
11.75 लाख मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य
90 फीसद खाद का वितरण कुल भंडारित खाद की तुलना में
खाद सरकारी कीमत निजी दुकानदार
डीएपी 1,200 2,000
एनपीके 1,185
यूरिया 266.50 500