जद्दोजहद के बाद माइनर के अंतिम छोर के गांव में पहुंचा सिंचाई पानी
आरंग । गंगरेल में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी न रहने के बाद भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर छोड़ा गया पानी जद्दोजहद के बाद बीते कल टेकारी सिंचाई पंचायत के अंतिम छोर के ग्राम संकरी प्रभावी रूप से पहुंचा । सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा।
के पहल पर सक्रिय हुये संकरी के किसानों ने माइनर के कमांड एरिया में आने वाले अन्य ग्रामों के किसानों व विभागीय मैदानी अमला के साथ पूरे माइनर का निरीक्षण कर हुये टूट फूट व व्यर्थ जा रहे पानी का फौरी अस्थायी प्रबंधन कर पानी को संकरी तक ले जाने के साथ साथ निर्बाध पानी ले जाने दिन रात चौकसी हेतु ग्रामीण व्यवस्था के तहत चौकीदार की भी नियुक्ति की है ।
गंगरेल के महानदी मुख्य नहर से निकले वितरक शाखा क्रमांक 24 टेकारी सिंचाई पंचायत के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है ।
इस शाखा से ग्राम टेकारी , कुंडा , कठिया अमेरी व संकरी सहित सोनभट्ठा के कुछ एकड़ खेतों को सिंचाई पानी मिलता है । संकरी इस माइनर का अंतिम छोर का ग्राम है । माइनर में पानी पहुंचने के बाद भी इस ग्राम तक प्रभावी सिंचाई पानी नहीं पहुंचने की शिकायत यहां के किसानों ने शर्मा से की ।
बीते दिनों संकरी पहुंच उन्होंने सरपंच श्रीमती लीना विक्की वर्मा सहित सिंचाई पंचायत के सदस्य रहे धरमू प्रसाद साहू ,मदन वर्मा , चिंताराम वर्मा , तुलसीराम साहू , ग्रामीण सभा के वर्तमान अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा व पूर्व अध्यक्ष खेमन साहू आदि से चर्चा कर विभागीय मैदानी अमला की कमी होने की जानकारी देते हुये ग्रामीणों को एकजुटता दिखा पहल कर पानी संकरी तक लाने प्रयास करने व लगातार चौकसी करने पर ही पानी पहुंच पाने की संभावना व्यक्त की व बीते कल ग्राम कठिया में कमांड क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों के जिम्मेदारों की बैठक टाइमकीपर रामेश्वर साहू की मौजूदगी में करवा संकरी तक पानी पहुंचाने सहयोग का आग्रह किया ।
सहमति पश्चात माइनर का निरीक्षण करते हुये हुये टूट-फूट का अस्थायी मरम्मत करने के साथ-साथ कुलापो को प्रभावित किये बिना जा रहे अधिक पानी को अस्थायी अवरोधक खड़ा कर संकरी तक पानी ले जाने में सफलता हासिल की ।
इस दौरान कठिया के सरपंच रुपेन्द्र वर्मा , अमेरी से तुलसी राम साहू , टेकारी से सिंचाई पंचायत सदस्य रहे रामानंद पटेल आदि सहित ग्राम संकरी से सरपंच प्रतिनिधि निखिल वर्मा के साथ आये किसान मौजूद रहे व संकरी के किसानों ने विभागीय अमला के साथ संकरी पानी पहुंचाने माइनर में उतर मेहनत की ।
इस अवसर पर संकरी के किसानों द्वारा सिंचाई पानी मिलने की समयावधि के बारे में पूछने पर श्री शर्मा ने निश्चित समयावधि बताने में सिंचाई विभाग की असमर्थता की जानकारी देते हुये बतलाया कि यह गंगरेल के केचमेंट एरिया में पानी गिरने पर निर्भर है ।