एजुकेशन
PET एवं PPHT प्रवेश परीक्षा 08 सितम्बर को, परीक्षा में 825 विद्यार्थी होंगे शामिल
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 08 सितम्बर 2021 को पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा आयोजित है। पी.ई.टी. की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09.00 बजे से 12.15 बजे तक तथा पी.पी.एच.टी. की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 02.00 बजे से 05.15 बजे तक संचालित होगी।
उक्त परीक्षाओं में जिला बेमेतरा अंतर्गत प्रथम पाली में 150 तथा द्वितीय पाली में 675 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। पी.ई.टी. की परीक्षा हेतु जिले में 01 परीक्षा केन्द्र शास. पं.जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा तथा पी.पी.एच.टी. की परीक्षा हेतु 02 क्रमशः शास. पं.ज.ला.नेहरू कला एवं विज्ञान महा. बेमेतरा तथा लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बेमेतरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
कलेक्टर बेमेतरा द्वारा उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सुश्री हीरा गवर्ना डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा परीक्षा केन्द्रों में श्री डी.डी.जायसवाल प्र.कार्य.अभि. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा श्रीमती अर्चना ठाकुर प्र.खनिज अधिकारी को पर्यवेक्षक का दायित्व सौंपा गया है।
केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से श्री राजेश जायसवाल खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी प्रकार समस्त केन्द्रों में गोपनीय सामग्री की सुरक्षा एवं परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था किया गया है।