छत्तीसगढ़

कुंभकर्णीय निद्रा में लीन NRD के अधिकारियों ने किया नवागांव में चल रहे अवैध मुरुम खनन पर कार्यवाही

मंदिरहसौद। श्री एक्का की टीम ने आधि रात को तड़के में अपनी टीम के साथ मारा छापा , खनन स्थल में 02 Jcb एवं 02 ट्रक कुल 04 वाहन जप्त कर मंदिर हसौद थाने को सुपुर्द किया गया। मौक़े स्थल में एक गाड़ी अभी फँसी हुईं है। जिसे क्रेन ले जाकर थाने लाने की तैयारी किया जा रहा है।

 

सेक्टर 02 नवागावँ में चल रही थी लंबे अर्शे से मुरम का अवैध खनन का कारोबार। जो की उक्त भूमि अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग के उपयोग बहरहाल किया जाता रहा है। तथा प्रदेश की सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट नया रायपुर रेलवे स्टेशन तथा कंटेनर यार्ड से महज़ 20 मीटर की दूरी में लगभग 30 एकड़ भूमि को बहुत बड़े खदान मे तपदिल कर दिया है। सिकारी डेरा के पास अभी कुछ महीनो से नये खदान समतल भूमि को बना डाला है।

इस प्रकार राज्य सरकार को कई करोड़ का चुना लगाया गया है।

ज्ञात हो कि सेक्टर 02 में ही NRDA के निजी भूमि अन्य ड्रीम प्रोजेक्ट की प्रस्तावित भूमि जो लगभग 50 एकड़ समतल भूमि को मुरम खनन कर खदान गड्डे में तपदिल कर दिया है। शासन की बहुपयोगी भूमि जिसमें कई बडे प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।

जिसकीं भूमि खदान में तपदिल होने से उक्त भूमि के समतलिकरण भराई किये जाने में राज्य सरकार एवं Nrda प्रशासन को कई करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार संभावित है। बहुत अर्से बात nrda प्रबंधन कुभकरनीय नीद से जागे है। बहरहाल आज की कार्यवाही न्याय संगत विधि सम्मत होगी अथवा खाना पूर्ति की कार्यवाही देखना है।

हमेसा क्षेत्र में अवैध खनन के मुद्दों पर प्रभावी ढंग से आवाज़ उठाने वाले परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ने शासन के सक्षम प्राधिकारियो को पत्र प्रेषित कर उक्त मामले को संज्ञान में लायीं है।

बहरहाल देखना ये है की जप्त वाहन को मात्र पेनाल्टी लगाकर छोड़ दिया जायेगा अथवा उक्त खनन स्थल का नाप जोक कराकर वसूली की कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button