रायपुर के बूढा तालाब से लगी बंद सड़क का होगा निरीक्षण, हाइकोर्ट ने वकील को नियुक्त किया कमिश्नर
रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब से लगी सड़क को बंद करने के मामले पर बिलासपुर हाइकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई है। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने वकील वैभव शुक्ला को कमिश्नर नियुक्त किया है। उन्होंने बंद सड़क का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सवाल पूछेंगे और उनका बयान दर्ज करने का निर्देश दिया हैं। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ रायपुर के मेयर और स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर मौजूद रहेंगे। मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।
दरअसल, रायपुर निवासी चंद्र शेखर गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अपने वकील अभ्युदय सिंह के माध्यम से जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि रायपुर स्मार्ट सिटी ने पिछले साल बूढ़ा तालाब से लगी सड़क को बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम की अनुमति के बंद कर दिया। उस सड़क पर गार्डन बना दिया गया है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि इस सड़क को बंद करने से बूढ़ा तालाब से लगी दूसरी सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। जिसकी वजह से आए दिन इलाके में जाम की स्थिति बनी रहती है। यह इकलौती सड़क थी जो उस जगह पर मौजूद दुर्गा मंदिर को चांदनी चौक से जोड़ती थी। याचिकाकर्ता ने बंद की गई इस सड़क को दोबारा खोलने की गुजारिश हाईकोर्ट से की है। वकील वैभव शुक्ला इस निरीक्षण के बाद कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को प्रस्तुत करेंगे।