राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित की जायेगी। स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस रथ यात्रा को सभी जिलों व विकासखण्डों में लेकर जाएंगे।
रथ यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता के संदेश को प्रसारित कर ग्रामीणों को जागरूक करना है। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा ओडीएफ प्लस की अवधारणा पर आधारित है। इसी अवधारणा पर सभी जिले से एक-एक स्वच्छता रथ भी निकाले जा रहे हैं, जो कि गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाऐंगें।
आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत
स्वच्छता ही सेवा अभियान का आरंभ भी आज से हो गया है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, सोकपिट का निर्माण, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रिकरण, घर-घर कचरा एकत्रिकरण आदि के लिए श्रमदान राज्य के 20 हजार गांव में आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया जायेगा।