कठिया के रामायण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. डहरिया, सीसी रोड की ग्रामीणों को मिला सौगात
आरंग। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम तथा आरंग विधानसभा विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया, रविवार को आरंग विकासखण्ड के आर्दश ग्राम पंचायत कठिया में आयोजित रामायण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम में हजारों कि तादात में ग्रामवासी भी उपस्थित थे। मंत्री डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की राम भगवान के नवनिहाल चदखुरी में कौशिल्या माता मंदिर का सौंदर्य करण कार्य चल रहा हैं।
ग्राम कठिया में विकास कार्य के लिये ग्रामवासीयों को बधाई दिए, एवं सी सी रोड का घोषणा किये, कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्व. सहायता , मातृ शक्ति को नमन करने हुए कहा की भूपेश बघेल की सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं। सरकार द्वारा स्व. सहायता महिला समुहों द्वारा लिये गए ऋण को माफ किये इस के लिये महिलाओं को बधाई दिये।
चन्दखुरी कठिया खौली मार्ग डामरीकरण व मजबुती करण लागत राशि 37करोड़ के लागत से पूर्ण, खौली से कोसरंगी मार्ग स्वीकृति हेतु विभाग में भेजा गया है, जल्द ही स्वीकृति हो जायेगा। इस को भी मंत्री डहरिया ने ग्रामवसीयों को अवगत करया।
उन्होने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, सडक कि मरम्मत, व्यवस्था उपलब्ध कराने में सरकार पुरी तरह से सजक हैं, व करा भी रही हैं।
मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा की मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजिव गांधी किसान न्याय योजना से किसान लाभन्वित किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा अन्य फसल और वृक्षारोपण किये जाने पर एकड़ 10 हजार की राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। हमारी सरकार बिजली बिल हाफ कर लोगों को रहात पहुचा रही हैं। किसानों का कर्जा माफ किये, हर घर में नल कनेक्शन से पानी मिल सके इस के लिये सरकार प्रयासरत हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच रुपेन्द्र पप्पू वर्मा कठिया, उपसरपंच राधिका कन्नौजे, सेक्टर अध्यक्ष हिरेश चन्द्राकार किशन साहू, खिलेश देवागंन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, गोपाल धीवर अध्यक्ष पदेश सरपंच संघ, जोन अध्यक्ष रही मन्नू साहू, जोन अध्यक्ष शिव साहू, जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर, योगेन्द्र (यादराम) साहू, हरी बंजारे, मन्नू साहू, पूनम साहू, कुलदीप वर्मा, ग्राम कठिया के समस्थ पंचगण, सरपंच दाऊ राम बंजारे अमेरी, सरपंच चमेली चंद्राकर खौली, सरपंच नंदकुमार यादव टेकारी, सरपंच नारायण साहू सकरी, जोन सेक्टर बूथ स्तर के विभिन्न कार्यकर्ता व कान्ग्रेसीजन उपस्थित थे।