भलेरा में शेड गिरने से घायल लोगों को उचित ईलाज व मुवावजा देने का बीजेपी ने किया मांग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
आरंग। ग्राम पंचायत भलेरा मे रविवार को सभा के दौरान टिन शेड गिरने की घटना की स्थल निरीक्षण भाजपा रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप के नेतृत्व में किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा, तहसीलदार सिन्हा, जनपद पंचायत आरंग सीईओ किरण कौशिक द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान कई ग्रामीण जो चोटिल हुये थे वो लोग भी पहुँचे, वहीं भाजपा द्वारा घटना मे पीड़ित ग्रामवासियों को उचित ईलाज कएवं मुआवजा देने एवं घटना की जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए जिलाधीश के नाम से ज्ञापन सौंपा गया व 1 सप्ताह के भीतर पीड़ित ग्रामीणों को उचित मुआवजा राशि नहीं देने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने की चेतावनी भी दी गयी है । इस दौरान भाजपा पदाधिकारीगण अरविंद ठाकुर, महेश नायक, शोभा राम साहू , दयालु गाड़ा , परदेशी राम साहू, मया राम साहू , जनपद सदस्य किशोर साहू, भूपेन्द्र सोनी , विवेक तिवारी, व तामासिवनी चपांरण मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, महामंत्री तोषण साहू, गौतम साहू, लच्छी यादव , केजू पटेल , युवा मोर्चा अध्यक्ष रिन्कू चन्द्राकर, लीलू राम साहू, जीतू चन्द्राकर ,कामतू साहू व ग्रामीण मौजूद हुए।
घायलों की क्या है वर्तमान स्थिति ?
वहीं डॉ राय का कहना है कि सभी 13 लोगों की रात में ही एक्सरे सहित समुचित ईलाज कर रात भर निगरानी में रखा था जिसे सोमवार अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 4 लोगों को रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया था, जिसमें से 1 की सोमवार को छुट्टी कर दी गयी है, बाकी 3 का ईलाज जारी है। मंगलवार को भलेरा स्वास्थ्य शिविर लगाकर जो भी अन्य बचे लोग होंगे व या अन्य किसी को उपचार की जरूरत होंगी उसका इलाज किया जायेगा।