अमेरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर सपन्न
आरंग। शासकीय आयुर्वेद औषधालय टेकारी ( कुंडा ) के अधीनस्थ आने वाले ग्राम अमेरी में आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क एकदिनी स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर बीते दिनों संपन्न हुआ । शिविर से 163 मरीज लाभान्वित हुये । इस अवसर पर आयोजित नेत्र शिविर में 28 ग्रामीणों ने नेत्र परीक्षण कराया जिनमें से जरुरतमंद 16 को चश्मा वितरित किया गया ।
आरंग विकास खंड के ग्राम टेकारी में पदस्थ डाक्टर श्रीमती ललिता शर्मा ने ग्राम गोढ़ी के डाक्टर किशनलाल ठाकुर व चदखुरी के डाक्टर ज्योति साहू व विभागीय कर्मियों के सहयोग से संचालक आयुष श्रीमती प्रियंका शुक्ला के आदेश व जिला आयुर्वेद अधिकारी रवीन्द्र तनखीवाले के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया था । शिविर का उद्घाटन अमेरी के सरपंच दाऊराम बंजारे द्वारा ग्रामप्रमुखो व शाला परिवार की मौजूदगी में किया गया । डाक्टर शर्मा द्वारा मास्क व आयुर्वेद काढ़ा का वितरण किया गया ।
शिविर में वातरोग , स्त्रीरोग उदररोग , चर्मरोग आदि का इलाज आयुर्वेद पद्धति से करने के साथ-साथ दिनचर्या ,ऋतुचर्या , योग , प्राकृतिक चिकित्सा , कोविड 19 , डेंगू के बारे में भी चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गयी व बीमारियों के कारण , लक्षण व बचने के उपाय भी बताया गया ।
राष्ट्रीय पोषण माह पर संतुलित आहार , भोजन के तत्त्व व रोग प्रतिरोधक क्षमता आदि पर भी प्रकाश डाला गया । नेत्र सहायक मौसमी कर्मकार ने नेत्र परीक्षण उपरांत चश्मा उपलब्ध कराया । विभागीय कर्मी नीलकंठ साहू , ललेश प्रधान , श्रीमती सावित्री नेताम ,गैदलाल वर्मा , दशरथ साहू आदि शिविर को सफल बनाने जुटे रहे ।