रायपुर के हर जोन में श्रमिक कार्ड बनाने चलेगा अभियान, पार्षदों को मिला टेबलेट
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुनील सन्नी अग्रवाल ने शनिवार को निगम मुख्यालय भवन में आयोजित बैठक में पार्षदों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जोन स्तर पर श्रमिक कार्ड बनवाने अभियान चलाने को कहा। उन्होंने श्रमिकों को योजना का लाभ देने कंप्यूटर आपरेटर जल्द उपलब्ध करवाने को कहा। महापौर एजाज ढेबर ने कहा किसी योजना का लाभ उठाने किसी भी श्रमिक को कोई असुविधा न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सभी पार्षदों को टेबलेट वितरित किया गया।
श्रम विभाग के राज्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुनील सन्नी अग्रवाल ने बताया कि मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना, ननिहाल छात्र प्रोत्साहन योजना, ननिहाल छात्रवृति योजना, विशेष सहायता योजना, भवति प्रसूति योजना आदि का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में पार्षद व जनप्रतिनिधि सहयोग करें।
अग्रवाल ने पार्षदों को ई-रिक्शा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों को 50 हजार रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान शासन ने रखा है। हितग्राही प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये निर्धारित करने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार लिया गया है, ताकि बैंकों को ऋण देने में आ रही व्यवहारिक परेशानी का विपरीत प्रभाव श्रमिकों पर न पड़े और समय पर लाभ प्राप्त हो सके।
श्रमवीरों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने सहजता हो सके, इसलिये नगर निगम के प्रत्येक जोन कार्यालय में शीघ्र मंडल द्वारा एक-एक कंप्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराया जाएगा। निगम सभापति प्रमोद दुबे ने सभी उपस्थित वार्ड पार्षदगणों से वार्डवासी सभी श्रमवीरों को योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ दिलवाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, आयुक्त प्रभात मलिक,एमआइसी सदस्य कुमार मेनन, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, सुन्दर जोगी, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, निगम अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, निगम सचिव आरके डोंगरे, कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा शामिल थे।