भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर:मां रेडियो पर सुनती थीं लता के गाने, बेटे ने घर में बनवाया संगीत हाल
रायपुर। भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का एक फैन पुरानी बस्ती निवासी रामदास अग्रवाल संगीत रसिकों के बीच जाना-पहचाना नाम है। संगीत के क्षेत्र से जुड़ा शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसने लता के फैन का नाम न सुना हो। अग्रवाल सुर कोकिला लता के ऐसे प्रशंसक हैं, जिन्होंने अपने मकान में एक बड़ा हाल लताजी के नाम पर बनवाया है। इतना ही नहीं, अपने फार्म हाउस में लताजी की प्रतिमा भी स्थापित की है। उनके निवास पर हर माह शहर के गायकों की महफिल सजती है। लता मंगेशकर हाल में रियाज करते-करते अनेक गायकों ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी विशेष पहचान बना ली है।
लता मंगेशकर के जन्मदिन के अलावा समय-समय पर वे हर साल लता के नगमे नाम से संगीत कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के दौर से यह आयोजन नहीं हो रहा है। मंगलवार को श्री अग्रवाल से मिलने जब संवाददाता और फोटोग्राफर उनके निवास पर पहुंचे तो उस समय भी वे लताजी के गीत ही सुन रहे थे। देश में कई प्रसिद्ध गायक हुए हैं, उनमें से लताजी ही आपको क्यों पसंद हैं और आप उनके फैन कब से हैं? इस पर अग्रवाल ने बताया कि बचपन में मैं अपनी मां को रेडियो पर सुर कोकिला लता मंगेशकर के गाने सुनते हुए देखता था।