छत्तीसगढ़ में धान की फसल में पेनिकल माइट कीट का बढ़ा खतरा, खेत में पहुंचे कृषि वैज्ञानिक
रायपुर। धान की फसल में बालियां आने के कारण कीट प्रकोप का खतरा बढ़ गया है। तिल्दा के ग्राम नहरडीह में पेनिकल माइट कीट प्रकोप की शिकायत मिलने पर कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर से कृषि वैज्ञानिक डा. चंद्रमणि साहू, कृषि अधिकारी ममता पाटील ने फसल का निरीक्षण किया। जहां धान किस्म महामाया में पेनिकल माइट कीट से लगभग 50 हेक्टेयर रकबा प्रभावित पाया गया।
कृषि वैज्ञानिक डा. चंद्रमणि ने किसानों को कीटनाशक दवा डायकोफाल 1350 मिली प्रति हे. या इथियान 500 मिली हे., प्रोपिनोजेट 1250 मिली हे., प्रोपिनोजेट हेक्जाथाइजोक्स 1250 मिली प्रति हे., स्पाईरोमेसीफीन 400 मिली प्रति हे. का धान के खेत में छिड़काव करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पेनिकल माइट कीट का प्रकोप पाए जाने पर किसी भी एक दवा का तत्काल छिड़काव कर सकते हंै।
कलेक्चर सौरभ कुमार ने संयुक्त कलेक्टर यूएस अग्रवाल को सामान्य, स्थानीय निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा को नगर दंडाधिकारी कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज का कार्य सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर डा. दीप्ति वर्मा को नाजरात शाखा और भाड़ा नियंत्रण का दायित्व सौंपा गया है।
रायपुर के बीटीआइ मैदान में एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बुजुर्गों के लिए कई तरह खेल स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, इससे पहले बीटीआई मैदान में समाज कल्याण विभाग एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के बैनर तले बुजुर्गों के लिए मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, नीबू चम्मच दौड़, रस्साकसी, गोला फेक का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया।
गीत गढ़ो दिनकर पुन: आकर अपने देश…
मैग्नेटो माल में नवरंग काव्य मंच ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और क्रांतिकारी शायर दुष्यंत कुमार की स्मृति में काव्य संध्या कलम आज उनकी जय बोल का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन कवि राजेश जैन राही ने लौहहरा होता नहीं, दूषित है परिवेश, गीत गढ़ो दिनकर पुन:, आकर अपने देश… से की। इसके अन्य कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप सेवानिवृत्त आइपीएस केके अग्रवाल, शीलकांत पाठक, अनिल श्रीवास्तव, आदित्य उपाध्याय समेत डा. अर्चना पाठक, आदित्य उपाध्याय, आस्था वर्मा, राजेंद्र ओझा, डा. मृणालिका ओझा, आरडी अहिरवार, राखी बैद, रिकी बिंदास, आरिफ, राकेश तिवारी अन्य लोग उपस्थित रहे।