छत्तीसगढ़

नगर पालिका परिषद आरंग ने किया आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन

आरंग। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा आरंग के निर्देशन में नगर पालिका परिषद आरंग के द्वारा भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम आरंग में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से की गई,

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष नरसिंह साहू एवं विशिष्ट अतिथि गण पार्षद गौरी बाई देवांगन, सभापति समीर गौरी,दीपक चंद्राकर, राजेश साहू, शंकर जलक्षत्री एवं एल्डरमैन राजेश्वरी साहू, गणेश बांधे पार्षद प्रतिनिधि गण खिलावन निषाद, नरेंद्र लोधी, सूरज सोनकर, अध्यक्ष प्रतिनिधि सजल चंद्राकर, आचु देवांगन आदि सभी जनप्रतिनिधि गणों ने स्वच्छता के संबंध में अपने जागरूक विचारों से सब को प्रेरित किया वही सफाई कर्मी महिला

समूहों के द्वारा अनुपयोगी पदार्थ से उपयोगी अर्थात वेस्ट से बेस्ट थीम के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत सफाई महिला मित्रों के द्वारा सजावटी सामान,कचरा गाड़ी, भगवान के प्रतीक चिन्ह, कैरी बैग, पेन स्टैंड, मशरूम खेती प्रदर्शन आदि के द्वारा नवाचार का संदेश दिया गया, साथ ही नन्ही मुन्नी बालिकाओं मानसी साहनी, मीनाक्षी साहनी, लोकप्रिया साहनी, लोक श्रेया साहनी, लोक श्री साहनी, इशिका देवांगन एवं खुशबू देवांगन ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए वेस्ट मैटेरियल से बने अपने गेट अप के द्वारा डेटॉल

सेनीटाइजर, मास्क एवं प्लास्टिक हटाओ कैरी बैग अपनाओ आदि संदेशों के माध्यम से सबको प्रभावित किया, वही कैप्टन छोटा भीम के आते ही पूरे हाल में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं सभी ने इस पल का आनंद उठाते हुए स्वच्छता के नारे लगाए । कार्यक्रम में नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र एवं उपहार के माध्यम से सम्मानित भी किया गया तथा सभी सहभागी प्रथम नारी शक्ति स्वसहायता समूह,द्वितीय कंचनमणि 2 महिला समूह,महालक्ष्मी समूह,अन्नपूर्णा महिला समूह आदि सभी प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया गया ,

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अंकिता चंद्राकर ने किया इस आजादी महोत्सव कार्यक्रम में इंजीनियर मनीष स्वर्णकार पोषण साहू, इंदीवर दुबे , तरला सोनी सामुदायिक संघटक, वंदना वर्मा क्लस्टर रिसोर्स, जया देवांगन प्रधानमंत्री आवास, घनश्याम साहू ,अजय ध्रुव ,चंदू लाल देवांगन, नंद कुमार पटेल, कुमार ध्रुव,मन्नू तोंदरे, तान सिंह ध्रुव ,सेवानिवृत्त सी आर साहू,प्रधान पाठक विनोद गुप्ता, सतीश साहू ,अनुभव साहू,जितेंद्र साहू, महेंद्रर साहू सहित सभी पालिका कर्मचारी गण, सफाई कर्मचारी गण, एवं गणमान्य नागरिक गणों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button