प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ आरंग का हुआ गठन
आरंग । प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ 98 के प्रांतीय आह्वान पर आज शिक्षक संवर्ग 1998-99 बेच की आवश्यक बैठक आरंग विकास खण्ड स्तर पर रखा गया।
विकास खण्ड स्तर पर सभी शिक्षकवृंदों द्वारा अपना-अपना विचार रखा गया ।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन को लेकर चर्चा तथा पदाधिकारियों का गठन व शासन स्तर पर अपनी वर्षों लम्बित मांग को प्रांत तक पहुंचाने व परस्पर एकता के सूत्र में रह कर कार्य करने बुढ़ापे का सहारा एक मात्र सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली पेंशन के लिए है।
वरिष्ठ व्याख्याता खेदूराम चन्द्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा आज स्कूल शिक्षा विभाग में लंबे सयम सेवा देने के बाद आर्थिक रुप से अवश्य थोड़े मजबूत हुये किन्तु अपने आने वाले भविष्य की चिंता आज भी मन में समय -समय पर उठती है कि सेवानिवृत्त होने के बाद का जीवन काल कैसे होगा।उन्होंने राज्य सरकार से मांग रखा की बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन सभी 2004 के पूर्व शिक्षक साथियों को मिलना ही चाहिए।
वहीं जग्गूराम साहू,छत्रधर दीवान, ओमप्रकाश गुप्ता, साहेब दास बंजारे, युवराम साहू,छोटूराम साहू, सभी ने पुरानी पेंशन की पुरजोर मांग पर अपना-अपना विचार व्यक्त किये।
विचार मंत्रणा के पश्चात आरंग विकास खण्ड स्तर पर शिक्षक कल्याण संघ1998 आरंग का गठन सर्व सहमति से शिक्षक कल्याण संघ विकास खण्ड आरंग संरक्षक श्रीखेदूराम चंद्राकर, अध्यक्ष जग्गू राम साहू जी,उपाध्यक्ष सभी जोन स्तर पर खेमलाल वर्मा, रामप्रसाद ध्रुर्वे, दीलिप चन्द्राकर, सचिव हरमन बघेल, सहसचिव श्रीगोपाल चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष युवराम साहू,सलाहकार छत्रधर दीवान, छोटूराम साहू,जितेंद्र वर्मा, कमलेश ध्रुव, कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री ओमप्रकाश गुप्ता, टीकाराम साहू,सुनील चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश साहू,हेमंत साहू,शेषनारायण लोधी व भोलाराम निषाद सभी को सर्व सहमति से पदाधिकारियों के रुप में गठन किया गया।*