ग्राम पंचायत खौली में ग्राम सभा बैठक हुआ संपन्न
आरंग। आज ग्राम पंचायत के सभागार में शासन के आदेशानुसार ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी वर्ग के गणमान्य नागरिक व पंच सरपंच उपस्थित हुए। सेवानिर्वित शिक्षक डी आर यादव प्राचार्य ,के के चंद्राकर शिक्षक व बुजिर्गो में डॉ भारत चंद्राकर, नरोत्तम टंडन, होरीलाल चंद्राकर,रामानुज चंद्राकर ,दुकालू धीवर, जीवन ध्रुव को शॉल व श्री फल से सरपंच श्री मति चमेली धनाजिक चंद्राकर व पंच श्री इंद्र मन निर्मलकर , किसन चंद्राकर ,सुंदर चंद्राकर, कौशल चंद्राकर ,भावसिंग वर्मा, नारायण साहू,लच्छन साहू धनाजिक चंद्राकर के व्दारा सम्मानित किया गया।
शासन प्रशासन के नियमानुसार एजेंडा व पंचायत के आय व्यय की विस्तार से जानकारी पंचायत सचिव कैलाश वर्मा व करोरोपन भुनेश्वर साहू के व्दारा दिया गया। आयोजित ग्राम सभा मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्री मति उर्मिला देवांगन, ललित साहू ,डॉ प्रतिमा बंदे व मितानिन लोग एवं स्वसहायता समूह के महिला लोग शासन के योजना सहभागी बने।अंत मे सरपंच श्रीमति चमेली धनाजिक चंद्राकर ने अपने उदबोधन में शासन की योजना को सहरानीय करते हुए लोगो को लाभान्वित होने प्रेरित किया।