छत्तीसगढ़
कवर्धा में दो गुटों में जबरदस्त विवाद, धारा 144 लागू, कलेक्टर ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई
कवर्धा। जिले में रविवार की दोपहर दो गुटों में जबरदस्त विवाद हो गया। इतना ही नहीं विवाद के बाद सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर युवक उतर आए और एक दूसरे को जमकर पीटा, इसके बाद पत्थरबाजी भी की। आश्चर्य करने वाली बात है कि पुलिस की आंखों के सामने एक युवक को भीड़ पीटती रही। हालात इस कदर बिगड़े कि जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है।
लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। दरअसल पूरा विवाद वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। रविवार की दोपहर कुछ युवकों ने अपना झंडा चौराहे पर लगा दिया। इसी बात को लेकर दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं। वहीं कलेक्टर ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।